/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/28/mp-32.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्यप्रदेश के होमगार्ड जवानों ने सोमवार से राजधानी में धरना शुरू कर दिया है. होमगार्ड जवानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों केा पूरा नहीं किया जाता है, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे. होमगार्ड जवानों की मांग है कि उन्हें पुलिस जैसी नियमित नौकरी चाहिए और पुलिस की तरह वेतन दिया जाए. पूरे 12 महीने की नौकरी हो और नियमितीकरण किया जाए. प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए करीब 2700 होमगार्ड पहुंचे हैं. जवानों ने मांगें नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश को नए रेल बजट में मिलेगी कई ट्रेनों की सौगात, पर्यटकों को मिलेगी सहूलियत
होमगार्ड जवानों की मांग है कि हर तीन साल में पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच कराना बंद किया जाए. अगर सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया तो होमगार्डो का आंदोलन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इन मांगों को लेकर होमगार्ड मुख्यालय परिसर में प्रदेशभर से आए होमगार्ड के जवान जमा हैं.
Source : News State