मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से छाए बादलों से मौसम सुहावना है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की

अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना (प्रतीकात्मक फोटो)

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से छाए बादलों से मौसम सुहावना है।

Advertisment

राज्य में बीते दो दिनों से कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी व उमस का असर काफी कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए मानसून के चलते राज्य में बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा सभी हिस्सों में भी छिट-पुट बारिश होते रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल और शहडोल संभागों के अलावा दमोह, सागर और पन्ना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23, ग्वालियर का 23.6 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, इंदौर का 26.7 डिग्री, ग्वालियर का 32.5 डिग्री और जबलपुर का 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

और पढ़ें: मुंबई में बारिश से 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, रेड अलर्ट घोषित

HIGHLIGHTS

  • बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए मानसून के चलते राज्य में बारिश का दौर जारी
  • 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Source : IANS

Weather News Indian Meteorological Department madhya-pradesh heavy rain MP bhopal monsoon
      
Advertisment