New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/16/madhya-pradesh-rain-72.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मंदसौर जिले में शिवना नदी ऊफान पर है, जिसके पानी ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के शिवलिंग का भी जलाभिषेक कर दिया. राजधानी स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, राज्य की अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं निचले स्थानों पर बसे रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. विभिन्न स्थानों पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं. साथ ही निचली बस्तियों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का सिलसिला जारी है. राज्य के मालवा निमाड़ इलाके में बीते 24 घंटों के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में होगा विधान परिषद का गठन! सरकार कर रही प्रस्ताव लाने की तैयारी
सबसे ज्यादा बारिश मंदसौर और नीमच इलाके में हुई है. मंदसौर में भारी बारिश के चलते गुरुवार रात शिवना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और नदी का पानी धीरे-धीरे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंच गया. यहां की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. पुलिस, प्रशासन व आम जनता के सहयोग से यहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. शिवपुरी जिले से गुजरने वाली सिंध नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद कोलारस और बदरवास ब्लॉक के कई गांवों में पानी भर गया. रेझा गांव में पानी भर जाने के बाद शुक्रवार सुबह 30 से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने नौका के जरिए बाहर निकाला. इसके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़ आदि स्थानों पर पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
बदरवास थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि कुछ लोगों के गांव में फंसे होने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर पानी के बीच फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं दूसरी ओर बदरवास के कई गांवों में भी सिंध नदी का पानी घुस गया है. खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है, वहीं रेशम माता का मंदिर भी सिंध नदी के पानी में डूब गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को शाजापुर, उज्जैन, गुना और राजगढ़ के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- उफनती नदी को पार करने की कोशिश में गई युवक की जान, किनारे खड़े लोग चिल्लाते रह गए, देखें VIDEO
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में मानसून की सक्रियता के चलते कई हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए हुए हैं, वहीं कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ रही हैं. बादल छाने और हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बने होने से आगामी 24 घंटों में आगर-मालवा, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, देवास, उज्जैन, नीमच, राजगढ़, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, धार, अलीराजपुर, झाबुआ एवं बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
यह वीडियो देखें-