logo-image

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन की हालात बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

देश में कोरोना (CoronaVirus Covid-19) काल बनता जा रहा है, हर दिन ये वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अबतक कई राजनेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की भी अचनाक तबीयत काफी बिगड़ गई.

Updated on: 14 Jun 2020, 12:24 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (CoronaVirus Covid-19) काल बनता जा रहा है, हर दिन ये वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अबतक कई राजनेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की भी अचनाक तबीयत काफी बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक, लालजी टंडन की तबीयत शनिवार 13 जून को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

इस बारे में लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ़ राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल टंडन को बुखार आ रहा था, इस कारण उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उन्होंने ये भी बताया कि टंडन की ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांचें भी कराई गई हैं, इस दौरान यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआइ) लगा रहा. इसी वजह से बुखार की समस्या बनी हुई है. मॉनिटरिंग के लिए उन्हें आइसीयू में रखा गया है. हालत में सुधार आ रहा है, उन्हें एक-दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: CoronaVirus: इंदौर में कोरोना मरीजों के घर में इलाज की नायाब पहल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन छुट्टी मनाने लखनऊ आए हैं, यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. बता दें कि वह लखनऊ के सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही टंडन बीजेपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी नजदीकी लोगों में शुमार किए जाते हैं.