मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच वित्तमंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि आगामी बजट में प्रदेश की जनता पर किसी तरह का भार नहीं पड़ेगा क्योंकि राज्य में कोई भी नया कर नहीं लगाया जाएगा. वित्त मंत्री भनोत ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "विधानसभा में 18 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. यह बजट जनहितैषी और कल्याणकारी होगा. इस बजट के जरिए प्रदेश की जनता पर किसी तरह का बोझ नहीं डाला जाएगा. कोई भी नया कर नहीं लगाया जाएगा."
यह भी पढ़ें-अभी थमा नहीं कमलनाथ सरकार की मुश्किलों का दौर, एक और विधायक ने दिखाए अपने तेवर
भनोत से जब वर्तमान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "राज्य की कमल नाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा लगातार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है मगर उसे सफलता नहीं मिलगी."
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार को भनोत से मुलाकात की. इस मौके पर शेरा ने फिर दोहराया, "वे कमल नाथ के साथ है और सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है."
Source : News State