New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/27/26-vijayshah.jpg)
विजय शाह (फोटो- एएनआई)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विजय शाह (फोटो- एएनआई)
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सोमवार को कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चे हाजिरी के समय 'यस सर' और 'यस मैडम' की जगह 'जय हिंद' कहेंगे। विजय शाह का मानना है कि इससे बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना आएगी।
विजय शाह ने कहा, 'जब भी सेना के जवान एक-दूसरे से मिलते हैं तो जय हिंद के साथ संबोधन करते हैं। हममें इससे राष्ट्रीयता की भावना आती है। इसलिए मैंने इसे स्कूलों में भी लागू करने के बारे में सोचा।'
शाह के अनुसार, 'ऐसा करने से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा और मुझे नहीं लगता कि किसी को इस से परेशानी होगी।'
From now in Govt schools during attendance call, students will reply with 'Jai Hind' instead of 'Yes sir' or 'Yes Madam'. This will instill a sense of patriotism among the youth.I don't think anyone will have an objection to it: Vijay Shah,Madhya Pradesh Education Minister pic.twitter.com/l50eJneXLp
— ANI (@ANI) November 27, 2017
बता दें कि हाल ही में विजय शाह उस समय भी सुर्खियों में थे जब 15 अगस्त के समय उन्होंने राज्य के मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय गान गाने को जरूरी बना दिया था।मदरसों में भी क्या जय हिंद का नियम लगाया जाएगा, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी कोई फैसला इस पर नहीं हो सका है।
विजय शाह ने कहा, 'हम अभी भी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या मदरसों के लिेए भी कोई ऐसा आदेश जारी किया जाना चाहिए या नहीं।'
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राजकोट में बोले पीएम मोदी- 'मैंने चाय बेची लेकिन देश नहीं बेचा'
Source : News Nation Bureau