मध्यप्रदेश सरकार ने नाबालिग से बलात्कार और हत्या की घटना की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल 30 अप्रैल को मनुआभान टेकरी कोहेफिजा भोपाल में 12 वर्षीय लड़की के साथ घटित बलात्कार एवं हत्या की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का मंगलवार को निर्णय लिया है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल 30 अप्रैल को मनुआभान टेकरी कोहेफिजा भोपाल में 12 वर्षीय लड़की के साथ घटित बलात्कार एवं हत्या की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का मंगलवार को निर्णय लिया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
CBI

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल 30 अप्रैल को मनुआभान टेकरी कोहेफिजा भोपाल में 12 वर्षीय लड़की के साथ घटित बलात्कार एवं हत्या की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का मंगलवार को निर्णय लिया है. यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा है कि बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाओं में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गृह विभाग द्वारा सीबीआई को राज्य सरकार की सहमति भेज दी गई है.

Advertisment

राज्य सरकार ने इस घटना से संबंधित अपराध, अपराधों के उत्प्रेरण तथा साजिश संबंधी अनुसंधान की भी सहमति दी है. उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल 2019 को मनुआभान टेकरी कोहेफिजा भोपाल में नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या के संबंध में थाना कोहेफिजा भोपाल में मामला दर्ज है. अधिकारी ने बताया कि अब राज्य सरकार ने इस अपराध की जांच सीबीआई को हस्तांतरित कर दी है. 

Source : Bhasha

cbi rape madhya-pradesh Murder
Advertisment