logo-image

इस राज्य में सरकार निकालने वाली है बंपर सरकारी भर्तियां, 1 साल में भरने हैं सभी पद

सरकार ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. उसका दावा है कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेंगीं. सीएम कमलनाथ का निर्देश मिलते ही विभागों में काम शुरू हो गया है.

Updated on: 22 Nov 2019, 02:31 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश में सरकार बंपर सरकारी नौकरियां निकालने वाली है. जानकारी के अनुसार एक साल में खाली पद भरे जाएंगे. सरकार ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. उसका दावा है कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेंगीं. सीएम कमलनाथ का निर्देश मिलते ही विभागों में काम शुरू हो गया है.

इसी के साथ कमलनाथ सरकार 15 साल बनाम 11 महीने के अपने ग्राफ में एक और उपलब्धि जोड़ने की तैयारी में है. सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है. वो सबसे पहले अलग-अलग सरकारी विभागों में खाली पड़े पद भरेगी.

यह भी पढ़ें- खुशवंत सिंह की किताब को अश्लील करार दे रेल अधिकारी ने बिक्री से रोका, भोपाल रेलवे स्टेशन की घटना

स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, पुलिस सहित करीब एक दर्जन विभाग उसकी लिस्ट में शामिल हैं. सबसे पहले इन विभागों में खाली पड़े पदों पर नयी नियुक्तियां की जाएंगी.

सीएम का आदेश मिलते ही इन विभागों में खाली पद भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. खाली पदों का चार्ट और भर्ती प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. ये पद बरसों से खाली हैं जिन्हें भरा नहीं गया. अब कमलनाथ सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए काम शुरू कर रही है.

मध्य प्रदेश में इस वक्त करीब-करीब हर विभाग में पद खाली पड़े हैं. सरकार का ध्यान इन्हीं पर है. प्लान ये है कि सभी पर एमपीपीएससी और पीईबी के ज़रिए भर्ती की जाए. इसमें संविदा कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा. दिव्यांगजनों को आरक्षण दिया जाएगा.