यूपी-दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया आज रात से सील, देखें List

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
shivraj singh

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह (Madhya Pradesh government) ने गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट एरिया सील करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज मिले हैं उसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःमहिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 1,000 रुपये डालेगी मोदी सरकार, जानें कब आएंगे पैसे

बता दें कि शिवराज सरकार ने बुधवार को राज्य के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मामलों के तेजी से बढ़ने से चिंतित इन्हें सील करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया था कि कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया जाए. इसके साथ ही दूसरे जिलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को सील किया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सील किए जाने वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाए. साथ ही जरूरी होने पर समान की होम डिलीवरी की व्यवस्था प्रशासन को करने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी को छिपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल में आज रात 12 बजे से दूध, दवाइयों की दुकानों को छोड़कर होगा पूरी तरह से बंद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर की तर्ज पर आज रात 12 बजे से दूध एवं दवाइयों की दुकानों को छोड़कर पूरी तरह से बंद रहेगा. वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन की प्रक्रिया को और सख्त करने के संबंध में भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है, ''टोटल लॉकडाउन में दूध एवं दवाइयों की दुकानों को छोड़कर शेष समस्त प्रकार की दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी.

आम आदमी को सिर्फ निकटतम दूध और दवाई की दुकान तक अकेले जाने हेतु अनुमति रहेगी.'' इसमें कहा गया है कि उपरोक्त स्थिति में नगर निगम द्वारा खाना वितरण प्रणाली एवं केवल होम डिलेवरी प्रणाली चालू रहेगी. यह आदेश आज रात्रि :पांच अप्रैल: 12 बजे से आगामी ओदश तक लागू रहेगा. इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एम्स भोपाल के डॉयरेक्टर, मेडिसिन विभाग के प्रमुख तथा कोविड 19 के स्टेट टेक्निकल एडवाइजर से चर्चा कर कोरोना वायरस की स्थिति एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिए ये 5 बड़े फैसले, जानें यहां

एम्स के निदेशक प्रोफेसर सरमन सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया, ''भोपाल के सभी मरीजों की हालत अच्छी है. भोपाल में कम्युनिटी स्प्रेड जैसी कोई स्थिति नहीं है.'' एम्स के चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष रजनीश जोशी तथा स्टेट टेक्निकल एडवाइजर कोविड-19 लोकेंद्र दवे ने मुख्यमंत्री को इलाज की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. एम्स के निदेशक सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना के इलाज की दृष्टि से भोपाल में चिरायु, हमीदिया, जे.के., एम्स एवं जेपी अस्पतालों को क्षेत्रवार पूल किया जा रहा है.

इससे आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को वहीं चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी. ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे आवश्यकता होने पर जिस अस्पताल में इलाज हो रहा हो, वहीं मरीज के लिए आईसीयू की व्यवस्था हो सके.

मुख्यमंत्री ने मेडिकल टीम को निर्देश दिए,‘‘ कोरोना के जितने भी सैंपल लिए जा रहे हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड रखा जाए. एम्स में भर्ती दो मरीजों (एक पुलिसकर्मी सहित) के साथ-साथ सभी मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे वे जल्दी से जल्दी स्वस्थ हों. दिन-रात दूसरों की जान बचाने के कार्य में लगे हमारे कोरोना योद्धाओं का हमें पूरा ध्यान रखना है. हमें हर हालत में कोरोना को हराना है.’’ चौहान ने कहा कि पृथकवास में रखे गए व्यक्तियों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये प्रयास करना चाहिए.

covid-19 MP CM Shivraj Singh Chauhan MP CM madhya-pradesh corona-virus coronavirus
      
Advertisment