17 से 45 साल की महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे मोबाइल, योजना पर विचार कर रही है सरकार

महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने की योजना पर सरकार का तर्क है कि इमरजेंसी होने पर महिलाएं मोबाइल के जरिए मदद मांग सकेंगी.

महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने की योजना पर सरकार का तर्क है कि इमरजेंसी होने पर महिलाएं मोबाइल के जरिए मदद मांग सकेंगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
17 से 45 साल की महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे मोबाइल, योजना पर विचार कर रही है सरकार

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार जल्द ही महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने की तैयारी में है. 17 से 45 साल की महिलाओं को मोबाइल देने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि अभी तक मुफ्त मोबाइल देने की पात्रता क्या होगी, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दलित से साक्षी मिश्रा की शादी पर बीजेपी विधायक बोले- ऐसी खबरों से देश में बढ़ेंगी कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं

महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने की योजना पर सरकार का तर्क है कि इमरजेंसी होने पर महिलाएं मोबाइल के जरिए मदद मांग सकेंगी. इसके साथ ही मोबाइल में सुरक्षा के लिहाज से ऐप इंस्टॉल रहेगा. वहीं इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादा वचन पत्र में किया उसे पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'सुना था सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले होते हैं, लेकिन इस सरकार में तो कुत्तों के तबादले हो गए'

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने का वादा किया था. उसमें वादा किया गया था कि प्रदेश की 15 से 45 साल तक की महिलाओं के लिए स्मार्टफोन दिए जाएंगे. अब सत्ता में आने के करीब 6 महीने के बाद कमलनाथ सरकार इस योजना को पूरी करने की तैयारी कर रही है.

यह वीडियो देखें- 

congress madhya-pradesh Madhya Pradesh Government cm kamalnath
      
Advertisment