मध्य प्रदेश को फिर मिला टाइगर स्टेट का दर्जा, 526 टाइगर के साथ पहले पायदान पर

बाघों की गणना में मध्य प्रदेश एक बार फिर अव्वल आया है. इसके साथ ही राज्य ने फिर से फर्स्ट टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है.

बाघों की गणना में मध्य प्रदेश एक बार फिर अव्वल आया है. इसके साथ ही राज्य ने फिर से फर्स्ट टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मध्य प्रदेश को फिर मिला टाइगर स्टेट का दर्जा, 526 टाइगर के साथ पहले पायदान पर

बाघ

बाघों की गणना में मध्य प्रदेश एक बार फिर अव्वल आया है. इसके साथ ही राज्य ने फिर से फर्स्ट टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है. बाघों की संख्या पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन 2018 की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को 526 टाइगर के साथ पहला पायदान मिला है. इंटरनेशनल टाइगर डे के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह रिपोर्ट जारी है. बाघों की गणना में मध्य प्रदेश के अव्वल आने सीएम कमलनाथ ने इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है की बाघ हमारे प्रदेश की आन बान शान है. साथ ही कमलनाथ ने कहा कि सूबे में टाइगर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- जिस Tiger ने पैदा किए 72 बच्चे अब उसे ही अपनी संतानों से लड़नी पड़ रही लड़ाई, जानें क्यों

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा 526 बाघ मध्यप्रदेश में हैं. जबकि कर्नाटक 524 बाघों के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तराखंड को 442 बाघों के साथ तीसरा मिला. 312 बाघों के साथ महाराष्ट्र चौथे और 264 बाघों के साथ तमिलनाडु पांचवें स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मौजूद बाघों की पूरी आबादी में से 60.80 फीसदी बाघ इन्हीं पांच राज्यों में हैं.

नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज से करीब 13 साल पहले सिर्फ 1411 बाघ थे. जिनकी संख्या बढ़कर 2014 में 2226 हुई थी. वहीं अब 2018 में यह 2,967 तक पहुंच गई है. भारत में बाघों की स्थिति 2014 के मुकाबले 2018 में बेहतर हुई है. इन चार सालों में बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- 2000 फीट ऊंची पहाड़ी से हवा में लटकता शीशे का स्वीमिंग पूल, सर्द मौसम में पसीने छुड़ा देगा

देश में बाघों की आबादी के आंकलन के लिए 3 बार सर्वे हुए. पहला 2006 में, दूसरा 2010 और तीसरा 2014 में. इससे पहले साल 2006 में मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था. उस समय राज्य में 300 बाघ थे. हालांकि 2010 में कर्नाटक ने मध्य प्रदेश से यह दर्जा छीन लिया था. 2006 के मुकाबले 2010 में राज्य में बाघों की संख्या घटकर 257 हो गई थी. 2014 में भी कर्नाटक ने अपना स्थान बरकरार रखा था.

यह वीडियो देखें- 

PM Narendra Modi madhya-pradesh tiger first tiger state tiger ranking
      
Advertisment