/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/neemuchjail-51.jpg)
प्रतिकात्मक चित्र
पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है. मध्य प्रदेश के नीमच जिला जेल से चार कैदी रविवार सुबह भागने में कामयाब हो गए हैं. जेल से कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में है और कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है.
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीमच जिले की जेल से सुबह चार कैदी भागने में कामयाब हो गए. ये कैदी कैसे भागे इस बात की भी कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए हुए है ताकि जल्द से जल्द फरार कैदियों को गिरफ्तारी हो सके.
Madhya Pradesh: Four prisoners have fled from a jail in Neemuch district. More details awaited pic.twitter.com/7FZwT6dwuv
— ANI (@ANI) June 23, 2019
नीमच जिला जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. इसके चप्पे पर पुलिस तैनात है. ऐसे में चार कैदियों का जेल से फरार होना जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. पुलिस प्रशासन दल बल के साथ फरार कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है.
फरार कैदियों की जानकारी
1. नारसिंह (20) निवासी ग्राम गणेशपुरा, थाना भिंडर, जिला उदयपुर.
2. दुबे लाल (19) निवासी ग्राम गोगरी, थाना नौगांव, जिला मंडला.
3. पंकज (21) निवासी ग्राम नल वाई, थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़
4. लेख राम (29) निवासी ग्राम चंदवासा, थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर.