मध्य प्रदेश: नीमच के जिला जेल से 4 कुख्‍यात कैदी फरार

पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है. मध्य प्रदेश के नीमच जिला जेल से चार कैदी रविवार सुबह भागने में कामयाब हो गए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: नीमच के जिला जेल से 4 कुख्‍यात कैदी फरार

प्रतिकात्‍मक चित्र

पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है. मध्य प्रदेश के नीमच जिला जेल से चार कैदी रविवार सुबह भागने में कामयाब हो गए हैं. जेल से कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में है और कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है.

Advertisment

अभी तक प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक नीमच जिले की जेल से सुबह चार कैदी भागने में कामयाब हो गए. ये कैदी कैसे भागे इस बात की भी कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए हुए है ताकि जल्द से जल्द फरार कैदियों को गिरफ्तारी हो सके.

नीमच जिला जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. इसके चप्पे पर पुलिस तैनात है. ऐसे में चार कैदियों का जेल से फरार होना जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. पुलिस प्रशासन दल बल के साथ फरार कैदियों की तलाशी के लिए अभियान चला रहा है.

फरार कैदियों की जानकारी

1. नारसिंह (20) निवासी ग्राम गणेशपुरा, थाना भिंडर, जिला उदयपुर.

2. दुबे लाल (19) निवासी ग्राम गोगरी, थाना नौगांव, जिला मंडला.

3. पंकज (21) निवासी ग्राम नल वाई, थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़

4. लेख राम (29) निवासी ग्राम चंदवासा, थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर.

Police madhya-pradesh Neemuch district jail Fled madhya-pradesh-news prisoners
      
Advertisment