मध्य प्रदेश : पूर्व मंत्री संजय पाठक ने खुद की जान को खतरा बताया

पाठक ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा, 'मैं बीजेपी में था, बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगा.

पाठक ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा, 'मैं बीजेपी में था, बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगा.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage   2020 03 06T145721 103

पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक संजय पाठक( Photo Credit : पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक संजय प)

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक संजय पाठक ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से देर रात मुलाकात होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है. पाठक ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा, 'मैं बीजेपी में था, बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगा. मीडिया में एक वीडियो दिखाकर बताया जा रहा है कि मैं कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता से मिलने गया और मुझे निवास से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस वीडियो में जिस व्यक्ति को दिखाया गया है, उसकी कलम नहीं दिखाई गई है, जबकि मैं कलम रखता हूं. सवाल है कि क्या रात भर में कलम के बाल उग गए. आप सभी मेरे हर अंग को जानते हैं."

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "उनके साले की हालत गंभीर है, उसका हैदराबाद में ऑपरेशन है, बीती रात को मैं किसी से नहीं मिला. मेरे साथ जो हो रहा है, उसे पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. कम से कम मेरी हत्या न हो जाए, बस इस बात का ध्यान रखिए. हो सकता है कि राजनीतिक लाभ और फायदे के लिए ये लोग मुझे कहीं मारकर फेंक भी सकते हैं. बीती रात मैं न किसी से मिला, न कहीं गया. मैं भाजपा में था, भाजपा में हूं और भाजपा में रहूंगा."

यह भी पढ़ें- बढ़ती जनसंख्‍या पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर, अगर आपके दो बच्‍चे हैं तो आपके लिए है बुरी खबर

ज्ञात हो कि मीडिया रपटों के अनुसार, बीती रात मुख्यमंत्री कमलनाथ से भाजपा के तीन विधायकों ने मुलाकात की थी, उनमें से एक संजय पाठक को बताया जा रहा है. इसके बाद पाठक ने वीडियो संदेश जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया है.

Source : News State

MP
Advertisment