शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के पिता प्रेम सिंह चौहान (Prem Singh Chouhan) का शनिवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.
वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर पहले ही उन्होंने भोपाल में बीजेपी की जीत पर प्रेस कान्फ्रेंस की थी. इसी के दौरान उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली थी.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह जी के दुखद निधन की ख़बर प्राप्त हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 25, 2019
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ।
ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान व परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
शिवराज सिंह के पिता के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की.