मध्य प्रदेश : पुलिस और समाज सेवियों की मदद से लोगों तक खाना पहुंचा रहीं 'खाना बैंक'

इन सभी की देख रेख राज्य स्तर पर सरकारें और समाज सेवी संस्थाएं कर रही हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
delhi food

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन से कई लोग अपने घर से दूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं. इन सभी की देख रेख राज्य स्तर पर सरकारें और समाज सेवी संस्थाएं कर रही हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर से लेकर इन सभी लोग तक खाना पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश में खाना बैंक बनाया गया है. प्रदेश के सिंगरौली जिले में समाज सेवियों एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बनाया सिंगरौली खाना बैंक के द्वारा प्रतिदिन हजार से 1200 पैकेट बनाकर गरीबों झुग्गी झोपड़ी वासियों को एवं जरूरतमंदों को खाना पहुंचाया जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP : सत्ता परिवर्तन के 20 दिन बाद भी नहीं हुआ मंत्रिमंडल का गठन, प्रदेश में लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामले

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने युवा समाजसेवी संस्था खाना बैंक अपने कई साथियों के साथ मिलकर का संचालन करते हैं और जहां शहर ग्रामीण के लोग सूचना देते हैं वहां सूचना मिलते ही इस बैंक के माध्यम से खाना पहुंचाया जाता है. यह संस्था पिछले कई दिनों से लॉक डाउन के दौरान खाना पहुंचाने का कार्य कर रही है. इस पहल की शहर में चर्चा जोरों से है.

Source : News State

MP singroli
      
Advertisment