एमपी के बाढ़ प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध हो : कमल नाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में बने बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने का आग्रह किया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में बने बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने का आग्रह किया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
kamalnath

Kamalnath ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में बने बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावितों के लिए बेहतर प्रबंध किए जाने का आग्रह किया है.

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है. 12 से अधिक जिले व 400 से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में है. नदियाँ उफोन पर हैं. बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. लोगों का भारी नुकसान हुआ है.

और पढ़ें: मध्य प्रदेश के 12 जिलों के 411 गांव में बाढ़ का कहर, सेना की मदद

उन्होंने आगे बताया, मैने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है. प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए. पूरा प्रदेश, हम सभी, संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं. जिन इलाकों में अभी भी खतरा बना हुआ है, वहां विशेष चौकसी बरती जाए. पानी वाले पर्यटन स्थलों पर आवाजाही रोकी जाए. वहां भी सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए जाएं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे प्रभावित इलाकों में मुस्तैदी से जुट जाएं. प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्यों में मदद करे. प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने में मदद करें.

Source : IANS

madhya-pradesh मध्य प्रदेश floods कमलनाथ Kamalnath बाढ़
Advertisment