logo-image

मध्य प्रदेश: बालाघाट में आइस्क्रीम पार्लर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली

Updated on: 08 Apr 2019, 10:11 AM

बालाघाट:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में हनुमान चौक के पास स्थित कॉम्प्लेक्स के आइस्क्रीम पार्लर में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि आग की सूचना सुबह आइस्क्रीम पार्लर संचालक अशोक चंदानी को मिली. आग की सूचना के बाद नगरपालिका का फायर अमला घटनास्थल पहुंचा और आइस्क्रीम पार्लर में लगी आग बुझाई. घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : होशंगाबाद में 700 हेक्टेयर फसल जलकर खाक, 3 मरे, 17 घायल

बता दें कि कल दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में देर रात भीषण आग लग गई थी. यह आग एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी. आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- IT Raid: बीजेपी को अपनी हार सामने नज़र आने लगी तो दिखा रही छापे का डरः कमलनाथ

आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें आग का विकराल रूप नजर आ रहा था.

कमलनाथ के OSD के घर IT की छापेमारी, देखें VIDEO