एमपी : सिंगरौली में मानवता शर्मसार, पिता ने खटोली पर ढोया बेटी का शव

सिंगरौली जिले में आत्महत्या करने वाली बेटी के शव को ले जाने के लिए जब वाहन नहीं मिला तो पिता ने शव को खटोली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए 25 किलोमीटर का रास्ता तय किया.

सिंगरौली जिले में आत्महत्या करने वाली बेटी के शव को ले जाने के लिए जब वाहन नहीं मिला तो पिता ने शव को खटोली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए 25 किलोमीटर का रास्ता तय किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पिता ने खटोली पर ढोया बेटी का शव

पिता ने खटोली पर ढोया बेटी का शव( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

मध्यप्रदेश में कोरोना काल में मन को व्यथित करने वाली तस्वीर सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. सिंगरौली जिले में आत्महत्या करने वाली बेटी के शव को ले जाने के लिए जब वाहन नहीं मिला तो पिता ने शव को खटोली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए 25 किलोमीटर का रास्ता तय किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मगर आधिकारिक तौर पर कोई भी इस पर बात करने को तैयार नहीं है. मामला सिंगरौली जिले के आदिवासी क्षेत्र सरई के गड़ई गांव का है. यहां के निवासी धीरूपति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisment

इस मामले में छह मई को निवास पुलिस चौकी के पुलिस दल ने विवेचना के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को निवास अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने को कहा.  परिजनों ने घटना की सूचना निवास पुलिस चौकी में दी, लेकिन पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला. ऐसा परिजनों का दावा है.

और पढ़ें: जबलपुर की 226 पंचायतों में नहीं घुस सका कोरोना

बताया गया है कि जब धीरूपति को वाहन नहीं मिला तो उसने खटोली को उल्टा कर शव को बीच में रखा और चारों पावों में रस्सी बांधकर एक बल्ली के सहारे 25 किलोमीटर दूर निवास अस्पताल चल दिया. इस खटोली की बल्ली का एक छोर परिवार का दूसरा सदस्य पकड़े था. निवास अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ और शव वाहन न मिलने के बाद दोबारा बेटी का शव लेकर 25 किलोमीटर गांव आया और अंतिम संस्कार किया.

मृतका के पिता ने कहा, 'करें तो क्या करें पुलिस ने सहयोग नहीं किया. शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया. अब इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते इसलिए मजबूरी में पोस्टमार्टम जैसे औपचारिकता पूरी करने के लिए शव को किसी तरह लेकर आ गए.'

परिजनों के आरोप पर सिंगरौली पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा है कि परिजनों को पुलिस की तरफ से वाहन उपलब्ध करवाया गया था. सिंगरौली एएसपी अनिल सोनकर ने कहा कि मृतका का गांव गौरापनी से घटना स्थल चार किलोमीटर दूर है. वहां जाने के लिए सड़क नहीं है. इतनी दूर तक ही ये लोग खटोले पर शव लेकर गए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है. इस मामले को लेकर कई अधिकारियों से संपर्क किया गया, मगर कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ. 

 

Viral News madhya-pradesh मध्य प्रदेश daughter वायरल न्यूज Father सिंगरौली Singrauli
      
Advertisment