मध्यप्रदेश: सीहोर में कर्ज़ में डूबे एक और किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार सुबह कर्ज से परेशान होकर एक और किसान ने जान दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी किसानों के आत्महत्या की घटना थम नहीं रही है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: सीहोर में कर्ज़ में डूबे एक और किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार सुबह कर्ज से परेशान होकर एक और किसान ने जान दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी किसानों के आत्महत्या की घटना थम नहीं रही है।

Advertisment

मुख्यमंत्री के गृह जिले में नौंवे किसान ने आत्महत्या की है। इस तरह राज्य में 23 दिन के अंदर आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 39 हो गई है।

सीहोर के अहमदपुर थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के किसान सूरज सिंह (40) ने मंगलवार सुबह खेत के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। गांव और परिजनों के अनुसार, सूरज पर बैंक और सूदखोर का कर्ज था, जिससे वह परेशान था।

और पढ़ें: सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु में किसानों की ऋण माफी पर लगाई रोक

सीहोर के एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस को उसके आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया, 'सूरज का किसी रिश्तेदार से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की। पुलिस घटनास्थल पर पड़ताल कर कही है, उसके बाद ही आत्महत्या की वास्तविक वजह का पता चल पाएगा।'

सीहोर में बीते 22 दिनों में जो आठ किसान खुदकुशी कर चुके हैं, उनमें बुदनी के किसान शत्रुघ्न मीणा, दोहरा थाना क्षेत्र के जिमोनिया खुर्द में बंशीलाल (54), जजना गांव के दुलीचंद्र, नसरुल्लागंज के लाचौर गांव के मुकेश यादव (23), सिद्दीकीगंज थाना क्षेत्र के बापचा गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान खाजू खां, इच्छावर तहसील के पालखेड़ी गांव के किसान बाबू लाल (40), कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़नगर गांव के किसान जगदीश चौधरी (45), बिलकिसगंज थाने के इमलीखेड़ा में किसान मारिया बारेला (50) शामिल हैं।

देखें: क्यों महत्वपूर्ण है पीएम मोदी का इजराइल दौरा

वहीं राज्य में हो रही किसानों की आत्महत्या को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की है।

Source : IANS

shivraj-singh-chauhan Farmer farmers suicide madhya-pradesh
      
Advertisment