मध्यप्रदेश किसान आंदोलन में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव समाजसेवी मेधा पाटकर और बंधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि स्वामी अग्निवेष को रतलाम के जरोरा से सेक्शन 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। (सेक्शन 151 उन लोगों पर लगता है जो 5 या 5 से ज़्यादा के समूह में जाकर शांति व्यवस्था ख़राब करने की कोशिश करते हैं।)
दरअसल ये सभी रविवार दोपहर किसान आंदोलन में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इस दल में कई राज्यों से आए किसान, मजदूर एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। इसलिए प्रशासन और पुलिस ने दल को आगे जाने की अनुमति नहीं दी हैं।
रतलाम आए नर्मदा बचाओं आंदोलन की मेधा पाटकर और बंधुआ मजदूर मुक्ति मोर्चा के स्वामी अग्निवेष ने प्रदेशभर में हुए किसान आंदोलन मे सरकार की विफलता पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से त्यागपत्र मांगा हैं। साथ ही आंदोलन में मृतक किसानों के मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग भी की हैं।
Correction: Yogendra Yadav, Medha Patkar and Swami Agnivesh detained, not arrested as reported earlier, in Ratlam's Jaora. #Mandsaur
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
मेधा पाटकर सहित 16 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि रविवार को रतलाम आए थे। यहां से वे मंदसौर जिले के उन गांवों में जाना चाहते हैं, जहां किसानों पर गोलियां चलाई गई।
बता दें कि रविवार को ही सीएम शिवराज सिंह ने अपना उपवास तोड़ा। शिवराज राज्य में शांति बहाली के लिए शनिवार से उपवास पर बैठे थे। वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवराज सिंह के मुक़ाबले अब मैदान में हैं। 14 जून से सिंधिया भी उपवास करेंगे। लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन दिन तक अलग-अलग शहरों में सत्याग्रह करेंगे।
सत्याग्रह शुरू करने से एक दिन पहले सिंधिया 13 जून को मंदसौर जाएंगे और 6 मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब
Source : New State Bureau