आप भी रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, आचार्य बालकृष्ण ने बताए इसके नुकसान
बिहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की 'मन की बात'
'रामायण' में शबरी बन कभी इस एक्ट्रेस ने बटोरी थी सुर्खियां, फिर अंतिम दिनों में हो गया था बुरा हाल
'ये जाने का समय नहीं था', आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के लिए लिखा झकझोर देने वाला पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें
पति और बेटे 'जॉय' संग देवोलिना पहुंचीं गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम, बोलीं- दर्शन कर धन्य हो गई
पुरी रथयात्रा भगदड़ : दो अधिकारी निलंबित, डीएम-एसपी का तबादला, 25 लाख की मदद की घोषणा
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज : राधा यादव के साथ वो बातचीत, जिसने स्मृति मंधाना को शतक में मदद की
'3 साल तक उसके साथ बने रहें', शुभमन गिल को मिला दिग्गज क्रिकेटर का साथ
'भारत के हमलों का निर्णायक जवाब देगा पाकिस्तान', PAK सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी

मध्य प्रदेश : भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर अन्य स्थानों पर लॉकडाउन में ढील पर जोर

इसी आधार पर राज्य सरकार ने केंद्र को अपना प्रस्ताव भेजा है. राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर, भोपाल व उज्जैन में है. इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर हालात काबू में है.

इसी आधार पर राज्य सरकार ने केंद्र को अपना प्रस्ताव भेजा है. राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर, भोपाल व उज्जैन में है. इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर हालात काबू में है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona30 march 47

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर उठाए जा रहे एहतियाती कदमों को जारी रखने के साथ इंदौर, भोपाल व उज्जैन में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के सरकार के पास सुझाव आए हैं, वहीं अन्य स्थानों पर ढील देने की बात कही गई है. इसी आधार पर राज्य सरकार ने केंद्र को अपना प्रस्ताव भेजा है.

Advertisment

राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर, भोपाल व उज्जैन में है. इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर हालात काबू में है. राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि जितने लोग बीमार हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग अस्पतालों से ठीक होकर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लकड़ी की गाड़ी पर परिवार को बैठाकर छत्तीसगढ़ ले जा रहे युवक को देख पुलिस का दिल पसीजा

राज्य में लॉकडाउन चार की क्या स्थिति रहने वाली है? इस पर मिश्रा का कहना है कि लॉकडाउन चार को लेकर लोगों के इंदौर, भोपाल व उज्जैन में बढ़ाने के सुझाव आए हैं. वहीं यह भी कहा गया है कि जिले में जो स्थान कंटेंनमेंट एरिया हैं, उसे बफर जोन बना दिया जाए, ताकि पूरा क्षेत्र प्रभावित न हो. वहीं ग्रीन जोन वाले जिलों को भीतर खोला जाए और बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग की जाए.

Source : News Nation Bureau

lockdown MP Shivraj
      
Advertisment