logo-image

मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Updated on: 03 Nov 2018, 10:09 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट डाला है. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से और भाई लक्ष्मण सिंह चचौरा से ताल ठोकेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह चुरहट से मैदान में उतरेंगे. देखें पूरी लिस्ट-

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में भिड़ गए थे, हालांकि राहुल गांधी ने मामले को शांत कराया.

और पढ़ें : मध्य प्रदेश में ‘अपने’ ही बन रहे हैं बीजेपी के लिए मुसीबत, जानें कैसे

बता दें कि मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में 28 नवंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.