Madhya Pradesh Election Result 2018: मतगणना रुझान के बाद बीजेपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

आज विधानसभा चुनाव नतीजे आ रहे है और अब तक के मतगणना रुझान के मुताबिक कांग्रेस आगे चल रही है. इसी के साथ बीजेपी जीत से दूर नजर आ रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election Result 2018: मतगणना रुझान के बाद बीजेपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

Madhya Pradesh Election Result 2018

आज विधानसभा चुनाव नतीजे आ रहे है और अब तक के मतगणना रुझान के मुताबिक कांग्रेस आगे चल रही है. इसी के साथ बीजेपी जीत से दूर नजर आ रही है. चुनाव रुझान को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. पार्टी का कोई भी बड़ा नेता प्रदेश मुख्यालय में मौजूद नहीं है और सबने ताजा हालात को देखते हुए खुद को पार्टी के कार्यालय से दूर बना रखी है. वहीं कुछ खास पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री निवास भी बुलाया गया है और वहां उनसे ताजा हालात के बारे में चर्चा की जा रही है.

Advertisment

बता दें कि जिस तरह की घोषणा की गई थी कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश कार्यालय में बैठकर नतीजे देखेंगे. वैसा कुछ भी नहीं हुआ और शायद नेताओं को भी अंदाजा हो गया है कि इस बार उनकी सरकार में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. लिहाजा पिछले 15 साल से बड़े नेताओं की मौजूदगी से गुलजार रहने वाला बीजेपी दफ्तर अब सूना पड़ा हुआ है.

और पढ़ें: Madhya Pradesh Election Result 2018 Live Updates: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, CM शिवराज 35000 वोटों से आगे, जीत तय

गौरतलब है कि ताजा रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब है जबकि कांग्रेस भी उसे कड़ी टक्‍कर दे रही है. कुल मिलाकर सत्‍ता की चाबी निर्दलियों के हाथ जाती दिख रही है. पांच राउंड की मतगणना के बाद बुधनी सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज आगे चल रहे हैं. इंदौर-3 सीट से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश और इंदौर-4 सीट से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ आगे चल रही हैं.

Source : News Nation Bureau

congress madhya-pradesh BJP Election Commission Result 2018 Madhya Pradesh Elections Results
      
Advertisment