/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/08/illegal-construction-belonging-to-computer-baba-in-indore-97.jpg)
कम्प्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर( Photo Credit : न्यूज नेशन)
मध्य प्रदेश के इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बाबा के आश्रम का अतिक्रमण हटाया. साथ ही कंप्यूटर बाबा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एडीएम अजय देव शर्मा और एसडीएम एंव पुलिस अधिकारियों की टीम आज सुबह से एक्शन में है. यह कार्रवाई गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही है.
#WATCH Madhya Pradesh: District Administration today demolished an illegal construction belonging to Computer Baba in Indore.
"Six people have been detained as they tried to obstruct demolition process," says Additional District Magistrate (ADM), Indore pic.twitter.com/iX7ggDRk0k
— ANI (@ANI) November 8, 2020
यह भी पढ़ें : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,674 नए केस, 559 लोगों की मौत
कम्प्यूटर बाबा ने हाल ही में राज्य में सम्पन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार किया था. प्रशासन की कार्रवाई को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, कम्प्यूटर बाबा के अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद प्रशासन ने दावा किया है कि जिस ज़मीन पर अतिक्रमण हटाया है उसका मूल्य लगभग 80 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें : UN में इमरान को चुनौती देने वाली विदिशा मैत्रा बनीं सदस्य, जीता भारत
कंप्यूटर बाबा को 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था. लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस का साथ देने का मन बनाया और पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.
Source : News Nation Bureau