मध्य प्रदेश : दिग्विजय सिंह ने किया पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, खुद को इंसानियत परस्त बताया

साथ ही खुद को इंसानियत परस्त करार दिया है. सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे मुसलमान परस्त कहा जाता है.

साथ ही खुद को इंसानियत परस्त करार दिया है. सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे मुसलमान परस्त कहा जाता है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
digvijay singh

Digvijay Singh( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. साथ ही खुद को इंसानियत परस्त करार दिया है. सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे मुसलमान परस्त कहा जाता है. ना मैं मुसलमान परस्त हूं और ना हिंदू परस्त हूं, मैं इंसानियत परस्त हूं. हर धर्म हमें इंसानियत का रास्ता ही दिखाता है. और यही हमारे सनातन धर्म का संदेश है जो पूरे विश्व को एक ही कुटुम्ब मानता है. नफरत और हिंसा से मोदी-शाह जी अच्छे दिन नहीं आएंगे."

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरुओं को कमलनाथ सरकार ने दिया तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

सिंह ने अपने ट्विट के साथ ज्योत्सना चरण दास महंत के ट्वीट को भी टैग किया है, जिसमें कविता की पंक्तियां हैं,"दंगों में न हिंदू मरता है, न मुसलमान, मरता है इंसान. न हिंदू घायल होता है, न मुसलमान, घायल होती है इंसानियत, घायल होता है भारत. चलो, अपने अंदर पड़ी कौमी कटुता को हटा के इंसानियत जगाए, भारतीयता जगाए."

ज्ञात हो कि, दिग्विजय सिंह पर भाजपा की ओर से लगातार मुस्लिम परस्त होने के आरोप लगते रहे है. नागरिकता संशोधन कानून के आंदेालन में सिंह की हिस्सेदारी पर भी भाजपा ने कई बार सवाल उठाए हैं.

Source : IANS

MP News
      
Advertisment