मप्र : धार में दो गुटों के बीच विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर कस्बे में दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों में आग लगा दी गई.

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर कस्बे में दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों में आग लगा दी गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मप्र : धार में दो गुटों के बीच विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू

प्रतीकात्म फोटो

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर कस्बे में दो गुटों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों में आग लगा दी गई. तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस ने छह उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisment

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े व्यक्ति लाखन सिंह जाधव का एक अन्य वर्ग के व्यक्ति से विवाद हुआ था. बात दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट तक जा पहुंची.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के संकटमोचक हैं पीयूष गोयल, पटरी से उतरे हर मंत्रालय को संभाल चुके हैं

बाद में दोनों गुटों के लोग जमा हो गए और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया. रात के समय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगा दी. हालात बिगड़ने पर आसपास के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया.

पुलिस के अनुसार, मारपीट व आगजनी की घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है. पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- आडवाणी, सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 17वीं लोकसभा में नहीं दिखेंगे ये राजनीतिक दिग्गज

जिलाधिकारी दीपक सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदनावर में धारा 144 लागू कर दी गई है. उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है. आवश्यक पुलिस बल बुलाकर तैनात कर दिया गया है."

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि हत्या के प्रयास, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

Source : IANS

hindi news madhya-pradesh-news Section 144 Madhya Pradesh Hindi News Hindi Samachaar dhaar news dhaar district madhya pradesh dhaar news
      
Advertisment