मध्यप्रदेश: दामोह के यह बच्चे हर रोज़ जान पर खेलकर जाते हैं स्कूल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: दामोह के यह बच्चे हर रोज़ जान पर खेलकर जाते हैं स्कूल, देखें वीडियो

दमोह में पुल पार करते हुए स्कूली बच्चे (फोटो-ANI)

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। दरअसल, मडियादो गांव में एक निर्माणाधीन पुल पिछले 5 साल से बन रहा है लेकिन अभी तक आधा ही बना है। गांव के बच्चे नाले के तेज बहाव को पार कर स्कूल जाने को मजूबर हैं।

Advertisment

बच्चे निर्माणाधीन पुल के बने पिलर के ऊपर से चढ़कर नाला पार करते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का आशंका बनी रहती है।

बच्चों का कहना है कि अब उनको यह अधूरा पुल पार करने की आदत हो गई है, लेकिन फिर भी इसे पार करते समय नाले में गिरने का डर बना रहता है। स्कूल पहंचने के लिए रजपुरा मार्ग से होकर दूसरा रास्ता भी जाता है, लेकिन उस रास्ते से करीब तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।

और पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं, देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे

इस मामले में शिक्षा विभाग छात्रों को जोखिम से निकालने के प्रयास करने की बात कह रहा है, लेकिन मामला टल ही रहा है।

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Damoh students risk students cross rivulet hatta madiyado
Advertisment