BSP विधायक रामबाई की BJP में एंट्री से पहले पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बीएसपी विधायक रामबाई की बीजेपी में एंट्री से पहले पूर्व विधायक लखन पटेल मोर्चा खोल दिया है.

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बीएसपी विधायक रामबाई की बीजेपी में एंट्री से पहले पूर्व विधायक लखन पटेल मोर्चा खोल दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
bjp

BJP( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बीएसपी विधायक रामबाई की बीजेपी में एंट्री से पहले पूर्व विधायक लखन पटेल मोर्चा खोल दिया है. लखन पटेल ने रामबाई की बीजेपी में शामिल होने की की खबरों को काल्पनिक बताते हुए कहा है कि पार्टी में हर कोई आना चाहता है, लेकिन पथरिया विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी लेगी जो सभी को मानना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक रामबाई के बीजेपी में शामिल होने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान पार्टी की ओर से सामने नहीं आया है.

Advertisment

मालूम हो कि लखन पटेल पथरिया विधानसभा से विधायक रह चुके है और पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाल लड़े थे. पूर्व विधायक ने ये भी कहा कि यह पार्टी तय करती है कि कौन बीजेपी में आएगा, कौन नहीं और कौन चुनाव लड़ेगा.

लखन पटेल ने आगे कहा कि रामबाई बीजेपी की टिकट पर पथरिया से चुनाव लड़ेंगी, यह काल्पनिक सवाल है. वर्तमान में हर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहता है क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी तो प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अच्छी सरकार चला रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP madhya-pradesh बीजेपी मध्य प्रदेश BSP बीएसपी Damoh दमोह Rambai Lakhan Patel बीएसपी नेता रामबाई लखन पटेल
      
Advertisment