New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/12-2.jpg)
किसानों को हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर प्रदर्शन (फोटो एएनआई)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश के दमोह में हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों को हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर प्रदर्शन (फोटो एएनआई)
मध्य प्रदेश के दमोह में हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने सरकार के अनाजों की खरीद में देरी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकारी अधिकारियों घूस लेकर जानबूझकर अनाजों की खरीद में देरी करने का आरोप लगाया।
किसानों का आरोप है कि अधिकारी व्यापारियों से रिश्वत ले रहे हैं और उनसे ही अनाज खरीद रहे हैं। अधिकारी किसानों से अनाज नहीं खरीद रहे हैं जिसकी वजह से मंडी के बाहर अनाज से भरी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
अनाज खरीदे जाने वाले केंद्रों पर पहले से रखे माल का गोडाउन तक नहीं पहुंच पाने की वजह से किसानों को अपना माल मंडी के अंदर नहीं लाने दिया जा रहा है।
किसान दो-तीन दिन से मंडी के बाहर भूखे-प्यासे तेज गर्मी में सड़क पर अपने वाहन को मंडी में प्रवेश कराने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
Damoh: Farmers protest outside Hatta Krishi Upaj Mandi alleging that officials are taking bribes from businessmen and buying products from them instead of the farmers who are standing in long queues. #MadhyaPradesh (24.5.18) pic.twitter.com/Z1UP6vLCUa
— ANI (@ANI) May 25, 2018
और पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी आज साबित करेंगे बहुमत
Source : News Nation Bureau