मध्य प्रदेशः अनाज नहीं खरीदे जाने पर हट्टा कृषि मंडी के बाहर किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के दमोह में हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के दमोह में हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्य प्रदेशः अनाज नहीं खरीदे जाने पर हट्टा कृषि मंडी के बाहर किसानों का भारी विरोध प्रदर्शन

किसानों को हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर प्रदर्शन (फोटो एएनआई)

मध्य प्रदेश के दमोह में हट्टा कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने सरकार के अनाजों की खरीद में देरी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकारी अधिकारियों घूस लेकर जानबूझकर अनाजों की खरीद में देरी करने का आरोप लगाया। 

Advertisment

किसानों का आरोप है कि अधिकारी व्यापारियों से रिश्वत ले रहे हैं और उनसे ही अनाज खरीद रहे हैं। अधिकारी किसानों से अनाज नहीं खरीद रहे हैं जिसकी वजह से मंडी के बाहर अनाज से भरी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

अनाज खरीदे जाने वाले केंद्रों पर पहले से रखे माल का गोडाउन तक नहीं पहुंच पाने की वजह से किसानों को अपना माल मंडी के अंदर नहीं लाने दिया जा रहा है।

किसान दो-तीन दिन से मंडी के बाहर भूखे-प्यासे तेज गर्मी में सड़क पर अपने वाहन को मंडी में प्रवेश कराने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी आज साबित करेंगे बहुमत

Source : News Nation Bureau

farmers protest outside hatta mandi Damoh hatta krishi upaj mandi madhya-pradesh
Advertisment