मध्य प्रदेश : डैम फूटा गांव में घुसा पानी, पांच ग्रामीण अभी तक लापता

डैम फूटने के बाद राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया. जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया. कई घर व परिवार पानी में फंस गए.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Dam

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

सिंगरौली में एस्सार कंपनी व NTPC के ऐश डैम के फूटने की घटना को लोग भूले नहीं थे कि शुक्रवार की शाम को रिलायंस शासन पावर प्लांट सिंगरौली का भी ऐश डैम अचानक से फूट गया. डैम फूटने के बाद राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया. जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया. कई घर व परिवार पानी में फंस गए. पूरे इलाके में पानी भर जाने से काम के लिए क्षेत्र में गए लोग और कई मवेशी देर रात तक फंसे रहे. हादसे के बाद से पांच ग्रामीण लापता चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बैंककर्मी पीपीई किट पहनकर कर रहे काम

घटना की जानकारी मिलने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर एसपी व एसडीएम सहित रिलायंस के अधिकारी पहुंच गए. शुरूआत में अधिकारियों ने डैम टूटने की घटना में जान-माल का नुकसान नहीं होने की बात कही थी. हालांकि डैम से निकलने वाले पानी का बहाव तेज होने के मद्देनजर आस-पास की निचली बस्तियों के रहवासियों को सतर्क कर दिया गया. माना जा रहा था कि राख का मलबा निचले इलाकों में पहुंचा तो भारी नुकसान होगा. जो पांच लोग गुम हैं उनकी तलाश जारी है.

Source : News State

MP dam singroli
      
Advertisment