दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश करने से रोका, SDM ने दिया कार्रवाई का भरोसा

घटना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव की है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों दलित परिवार के दूल्हे को मंदिर में जाने से रोक दिया.

घटना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव की है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों दलित परिवार के दूल्हे को मंदिर में जाने से रोक दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
थाने में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी नेताओं को कहे अपशब्द, हाथ जोड़े खड़े रहे पुलिसकर्मी

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्यप्रदेश में एक दलित दूल्हे को कथिततौर पर मंदिर में प्रवेश से रोकने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव की है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों दलित परिवार के दूल्हे को मंदिर में जाने से रोक दिया. इसके बाद तनाव का माहौल बन गया. पीड़त पक्ष ने इलाके के एसडीएम को लिखित में शिकायत दी है.

Advertisment

मामले को लेकर एसडीएम काशीराम बडोले ने कहा है कि एक शिकायत मिली है जिसमें कुछ अराजक तत्तों ने दलित परिवार के लोगों व उनके दूल्हे को एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- HONEY TRAP की आरोपी के साथ दिखे बीजेपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत, संघ के बारे में की आपत्तिजनक बातें

हैरानी की बात है आज के दौर में भी जहां देश चंद्रमा पर अपनी पहुंच बना चुका है वहीं कुछ नासमझ लोग छुआछूत की ओछी हरकते करके अपने गांव के लोगों से दूर हो रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

MP News MP Police
      
Advertisment