कोरोना से होने वाले अवसाद से बचाने के लिए मदद करेगी ये हेल्पलाइन नंबर

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 पर कॉल करके व्यक्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकता है. यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही है.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 पर कॉल करके व्यक्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकता है. यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
corona covid 19

Coronavirus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोनावायरस संक्रमण से उपजे संकट और पूर्णबंदी का प्रभाव व्यक्ति की जीवनशैली के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है. इन परिस्थितियों में आमजन तनावग्रस्त और अवसादग्रस्त न हों इसके लिए मध्य प्रदेश की राजधानी के लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Advertisment

और पढ़ें: MP Bypolls: ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा में आए बुजुर्ग किसान की मौत

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 पर कॉल करके व्यक्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकता है. यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही है.

बताया गया है कि मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले लोगों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी साझा किए जाते हैं. साथ ही उन्हें यह भी बताया जाता है कि संक्रमण से बचते हुए क्वारंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्ति के साथ कैसे व्यवहार करना है. उन्हें समझाया जाता है कि इस समय हमें एक दूसरे के साथ और सहयोग की आवश्यकता है और इसी से हम इस कोरोना महामारी को हरा सकते है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: यूपी-पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

बताया गया है कि संस्थागत क्वारंटाइन या होम आइसोलेट किए गए व्यक्तियों और उनके परिजनों को भी इस सुविधा के जरिए अपनी मनोवैज्ञानिक परेशानी का समाधान विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त हुआ है. पूर्णबंदी के कारण अकेलेपन या एक ही स्थान पर रहने के कारण अवसादग्रस्त हुए लोगों ने भी अपने मन की बात विशेषज्ञों से साझा की और उन्हें तनावमुक्ति के लिए उचित परामर्श दिया गया है.

Source : IANS

madhya-pradesh covid-19 coronavirus मध्य प्रदेश coronavirus depression helpline number कोरोनावायस कोरोनावायरस अवसाद हेल्पालइन नंबर
      
Advertisment