/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/07/sp-narsinghpur-40.jpg)
नरसिंहपुर एसपी गुरकरण सिंह( Photo Credit : ANI)
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए हर राज्य में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya pradesh)के नरसिंहपुर में सात डॉक्टर और 3 नर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बाद जिला चिकित्सालय में पोस्टेड 8 डॉक्टर गायब हो गए थे. हालांकि बाद में महिला डॉक्टर काम पर वापस लौट आई थीं.
नरसिंहपुर एसपी गुरकरण सिंह ने बताया, '7 डॉक्टर्स और 3 नर्स बिना किसी अनुमति या स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद केस दर्ज किया गया है.'
Madhya Pradesh: Case registered against seven doctors and three nurses in Narsinghpur. Gurkaran Singh, SP Narsinghpur says,"it has been found that these doctors and nurses have been absent during duty hours without any permission or sanctioned leave." #COVID19pic.twitter.com/hnGFMehn0C
— ANI (@ANI) April 7, 2020
नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ 7 डॉक्टरों सीएस शिव, पीसी आनंद, अखिलेश गुप्ता, हिमांशु पठारिया, पुष्पेन्द्र सिहं, आर के सागरिया, वीके गर्ग हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:‘जा तुझे कोरोना वायरस लग जाए’, पक्ष में फैसला न सुनाने पर वकील ने न्यायाधीश से कहा, जानें फिर क्या हुआ
वहीं नर्स मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयबंत, बिन्दू काबले के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर केस दर्ज किया गया है.
और पढ़ें:लॉकडाउन न हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित: अध्ययन
बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरे देश भर में तबाही मचा रखी है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. 268 केस यहां पर आ चुके हैं. जबकि 18 लोगों की मौत हुई है.कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में नरसिंहपुर में सात डॉक्टरों ने लोगों की जान बचाने के लिए काम पर न आकर शर्मसार करने वाली स्थिति बना दी है.