मध्य प्रदेश : थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 270 के पार

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में 248 की वृद्धि हुई है, और इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 5981 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में 248 की वृद्धि हुई है, और इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 5981 हो गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
1800x1200 coronavirus 1

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कुल मरीजों की संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 270 हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में 248 की वृद्धि हुई है, और इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 5981 हो गई है. इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 2774 है. भोपाल में 27 नए मरीज सामने आए और मरीजों की कुल संख्या 1115 हो गई है. इसी तरह उज्जैन में 61 नए मरीज मिले हैं और संख्या बढ़कर 481 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में शहरों से गांव की तरफ बढ़ रहा कोरोना : कमल नाथ

स्वास्थ्य बुलेटिन के के अनुसार, मौतों की संख्या 267 से बढ़कर 270 हो गई है. अब तक इंदौर में 105, भोपाल में 40, उज्जैन में 50 मरीजों की मौतें हुई हैं. वहीं अब तक 2843 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 24 घंटों में 39 मरीज ठीक हुए और कुल मिलाकर 1213 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं. वही भोपाल में 690 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

      
Advertisment