logo-image

मध्य प्रदेश : इंदौर में तेजी से सामने आ रहे कोरोना के मामले, मरीजों की संख्या पहंची 173

यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 213 और राज्य में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है.

Updated on: 09 Apr 2020, 12:15 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोराना पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.यहां 40 मरीजों कीं सख्या में इजाफा हुआ है.यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 213 और राज्य में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है.इंदौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार इंदौर में मरीजों की संख्या 173 बढ़कर 213 हो गई है.इस तरह 40 नए मरीज सामने आए है.वहीं 21 मरीजों की मौत हो चुकी है.161 मरीजों की हालत स्थिर है तो वहीं 13 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Corona virus : इस शहर में अगर कर्फ्यू तोड़ा तो मिलेगी ये सजा

बीती रात तक विभाग की ओर से जारी आंकड़ो इंदौर में 213, भोपाल में 94 , जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, 'श्योपुर व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं .इस तरह कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है.