मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस (Congress) की तैयारियों को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस पार्टी उपचुनावों के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को देना चाहती है. कांग्रेस ने पीके को इसका औपचारिक ऑफर भी दिया था, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पीके (Prashant Kishor) ने यह ऑफर ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा है कि वे टुकड़ों में काम नहीं कर सकते.
एक न्यूज चैनल से बातचीत में पीके ने माना कि कांग्रेस की ओर से उन्हें उपचुनावों में रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इसके लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन वे इस तरह टुकड़ों में काम नहीं करना चाहते. इसलिए उन्होंने कांग्रेस का प्रस्ताव मानने से इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : राज्यसभा में किसे भेजा जाए इस बात को लेकर कांग्रेस में छिड़ा द्वंद
लंबे समय के लिए जुड़ना चाहते हैं पीके
कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों ने कहा है कि पीके पार्टी के साथ लंबे समय के लिए जुड़ना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में फैसला पार्टी हाईकमान ही ले सकता है. राज्य स्तरीय नेता इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने कहा था कि एमपी में विधानसभा के उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने प्रशांत किशोर से संपर्क किया है. वे कांग्रेस के लिए इन चुनावों में रणनीति तैयार करेंगे. हालांकि, पीके के इंकार से पार्टी को अब नए सिरे से तैयारियां करनी होंगी.
यह भी पढ़ें- दामाद ने ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, 5 की हालत गंभीर
कांग्रेस के लिए यूपी और पंजाब में कर चुके हैं काम
प्रशांत किशोर इससे पहले उत्तर प्रदेश और पंजाब में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं. पंजाब में जहां उनकी बनाई रणनीति के बूते कांग्रेस को शानदार जीत मिली, वहीं यूपी में कांग्रेस-एसपी गठबंधन को बीजेपी ने बुरी तरह पराजित कर दिया था.
Source : News Nation Bureau