/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/12/fir-against-raja-pateria-52.jpg)
Raja Pateria arrested over ‘kill Modi’ remark( Photo Credit : File)
Raja Pateria arrested from Hatta, Damoh: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटेरिया को पन्ना पुलिस ने दमोह जिले के हटा से गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घर पहुंच गई थी, बता दें कि पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पटेरिया वायरल वीडियो में कहते दिख हैं कि 'मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति , भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो हत्या इन द सेंस हराने के लिए तैयार रहो.'
पटेरिया के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने जहां इससे पल्ला झाड़ लिया, वहीं भाजपा के नेता हमलावर हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें आदतन अपराधी बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजा पटेरिया जान बूझकर ऐसा करते हैं और वो पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं. वो आदतन अपराधी हैं.
Raja Pateria was arrested from Hatta (Damoh) today. He is currently in Pawai. IPC Sections 115 & 117 were added to sections 451, 504, 505, 506, 153b. He will be produced before Pawai court. These are non-bailable sections but it is up to the Court. This is a serious matter: MP HM pic.twitter.com/hnPi6DoheT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 13, 2022
घर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पूर्व मंत्री पटेरिया के खिलाफ पवई थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है और मंगलवार की सुबह पन्ना जिले की पुलिस ने पटेरिया को उनके हटा स्थित निवास से हिरासत में ले लिया. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, साथ ही उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. उन्होंने स्वयं को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति बताया है.
पार्टी ने जारी किया नोटिस
राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता माना है. कांग्रेस ने अगले तीन दिनों में राजा पटेरिया से जवाब मांगा है. राजा पटेरिया के जवाब से अगर पार्टी संतुष्ट न होती है, तो उनके खिलाफ पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.
Madhya Pradesh Congress issues show cause notice to party leader Raja Pateriya for using objectionable and condemnable words for PM Modi; asks him to reply within 3 days as to why he should not be expelled from the party. pic.twitter.com/YjQ9dUb37s
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 13, 2022
HIGHLIGHTS
- राजा पटेरिया को किया गया गिरफ्तार
- पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- पटेरिया को घर से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau