मध्य प्रदेश : 'युवा स्वाभिमान योजना' के लिए आज से शुरू हुए पंजीकरण

इसमें युवाओं को पहले दस दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद 90 दिन तक संबंधित क्षेत्र में काम और प्रशिक्षण साथ-साथ चलेगा

इसमें युवाओं को पहले दस दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद 90 दिन तक संबंधित क्षेत्र में काम और प्रशिक्षण साथ-साथ चलेगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : 'युवा स्वाभिमान योजना' के लिए आज से शुरू हुए पंजीकरण

Madhya pradesh government युवा स्वाभिमान योजना पंजीकरण शुरू

मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं को रोजगार देने की युवा स्वाभिमान योजना में आज से पंजीकरण शुरू हो गए हैं. इसमें युवाओं को पहले दस दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद 90 दिन तक संबंधित क्षेत्र में काम और प्रशिक्षण साथ-साथ चलेगा. ये योजना कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल थी योजना के अनुसार इसके लिए युवाओं को इस पोर्टल www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in या संबंधित एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 20 फरवरी को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम का आवंटन और चयनित नगरीय निकाय दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती : उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश को किया रद्द

21 फरवरी से 5 मार्च तक उन्हें आठ घंटे प्रशिक्षण मिलेगा. प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर प्रतीक्षा सूची वालों को दूसरे बैच में मौका दिया जाएगा. नगरीय निकाय ऐसे कामों की सूची तैयार करेंगे, जो निर्माण कार्य या सेवा से जुड़े हों और उनमें अस्थाई रोजगार की संभावना हो. प्रशिक्षण के बाद 6 मार्च से 90 दिन तक युवाओं को नगरीय निकाय में प्रतिदिन 4 घंटे काम और 4 घंटे संबंधित काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्वाभिमान योजना में शामिल युवाओं के लिए न्यूनतम उपस्थिति अनिवार्य की गई है. काम में न्यूनतम 33 प्रतिशत और प्रशिक्षण में न्यूनतम 70 फीसदी उपस्थिति जरूरी होगी.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को लेना ही होगा खाना, करने होंगे इतने रुपये तक खर्च

इसके बाद ही वे स्टायपेंड के लिए पात्र होंगे. बताया गया है कि उपस्थिति के आधार पर ही उन्हें भुगतान होगा. प्रतिदिन लगभग 134 रुपए दिए जाएंगे, जो पहली बार 10 और फिर 30 दिन के बाद सीधे खाते में जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

congress MP News madhya-pradesh MP Government Kamalnath registration today Yuva Swabhiman Yojana rozgaar
      
Advertisment