Train Cancelled News: इन रूट पर यात्रा करने वाले यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने जुलाई की इस तारीख तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल प्रधानमंत्री कमला को किया भेंट
CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 4 July: ये हुई न बात! इन लोगों पर शुक्रवार को बरसी लक्ष्मी, देख लो विजेताओं की लिस्ट
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास: टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर नहीं लगेगा टैक्स
कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी शहनाई, Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
Kanwar Yatra: योगी सरकार के समर्थन में उतरे अलीगढ़ के मौलाना, कावंड़ यात्रा के लिए कही ये बात
LA Knight Riders vs MI New York: ट्रेंट बोल्ट ने ढाया कहर, एमआई ने नाईट राइडर्स को 8 विकेटों से धोया

एमपी में नर्मदा क्षेत्र में नारियल खेती से बदलेगी किसानों की तकदीर

मध्य प्रदेश सरकार नर्मदा घाटी क्षेत्र (वैली) इलाके में नारियल की खेती के जरिए किसानों की तकदीर बदलने की तैयारी कर रही है. कुछ किसानों के सफल हुए प्रयोगों से सरकार भी उत्साहित है.

मध्य प्रदेश सरकार नर्मदा घाटी क्षेत्र (वैली) इलाके में नारियल की खेती के जरिए किसानों की तकदीर बदलने की तैयारी कर रही है. कुछ किसानों के सफल हुए प्रयोगों से सरकार भी उत्साहित है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नारियल की खेती

नारियल की खेती( Photo Credit : (फोटो-Ians))

मध्य प्रदेश सरकार नर्मदा घाटी क्षेत्र (वैली) इलाके में नारियल की खेती के जरिए किसानों की तकदीर बदलने की तैयारी कर रही है. कुछ किसानों के सफल हुए प्रयोगों से सरकार भी उत्साहित है. जबलपुर के लमेटा घाट क्षेत्र में किसान अनिल पचौरी ने नर्मदा ग्रीन पार्क के जरिए किसानों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है. दस एकड़ के इस कृषि फॉर्म में नारियल के पेड़ लहलहाने लगे हैं और उन पर नारियल की फसल आनी शुरू हो गई है. यहां नारियल के पेड़ों के बीच गुलाब के फूल भी उगाए जा रहे हैं, इसके साथ ही चना और तुअर की खेती भी हो रही है. यह पूरी तरह रसायनों से दूर जैविक ख्रेती है.

Advertisment

और पढ़ें: कृषि बिल के खिलाफ आखिर क्यों आंदोलन कर रहे किसान? जानें पूरा मामला

क्ृषि मंत्री कमल पटेल ने अनिल पचौरी के फार्म हाउस का भ्रमण करने के बाद कहा कि इस तरह की वैकल्पिक खेती को प्रोत्साहित करके किसानों की आय को तेजी से बढ़ाया जा सकता है. अन्य किसानों को प्रेरित करने के साथ ही वह अपने गृहग्राम बारंगा में भी नारियल की खेती शुरू करेंगे.

नर्मदा ग्रीन पार्क के संचालक अनिल पचौरी ने बताया कि नारियल का पेड़ वायुमंडल से अपने लिए पानी लेता है, इस लिहाज से नर्मदा नदी के किनारे की आद्र्रता नारियल के लिए मुफीद साबित हुई है. नारियल को लक्ष्मी का पौधा कहा जाता है, एक बार लग जाने के बाद यह हमेशा धनवर्षा करता है.

पचौैरी ने पारंपारिक खेती के साथ नारियल के पेड़ लगाने पर दस एकड़ में एक करोड़ रुपये तक के टर्नओवर का दावा किया. उन्होंने कहा कि नारियल का पेड़ 80 से 90 साल तक फल देता है, एक पेड़ में एक साल के भीतर 400 से 500 फल आते हैं, इन्हें पक्षियों और अन्य जीवों के साथ आंधी तूफान से भी नुकसान नहीं होता, नारियल का पेड़ हर हाल में लाभ पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें: अब भाजपा के निशाने पर कमल नाथ, आयकर रिपोर्ट ने दिया मौका

कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि नर्मदा वैली में नारियल की उपज को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अनिल पचौरी की मदद लेगी. इसके अलावा अन्य किसान जो नारियल की खेती करना चाहते हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी. दक्षिण भारत की समृद्धि में नारियल का बड़ा योगदान है. मध्य प्रदेश में भी नर्मदा क्षेत्र में यह खेती समृद्धि को बढ़ाने में मददगार हो सकती है.

Source : IANS

madhya-pradesh किसान farmers मध्य प्रदेश coconut Narmada नारियल एमपी किसान नर्मदा क्षेत्र Coconut Farming नारियल की खेती
      
Advertisment