logo-image

मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का आज हो सकता है गठन

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को पांच से छह मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर 12 बजे होने की संभावना है.

Updated on: 21 Apr 2020, 08:20 AM

Bhopal:

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडल का मंगलवार को गठन होने वाला है. पांच से छह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को पांच से छह मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर 12 बजे होने की संभावना है. मंत्रिमंडल छोटा होगा और पांच से छह मंत्री ही शपथ लेंगे. इसमें दो से तीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-UP के बाद अब MP सरकार कोटा से छात्रों को लाने के लिए भेजेगी 100 बस

राज्य में कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा बगावत कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ा था और भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद 23 मार्च की रात को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद से ही मंत्रिमंडल गठन के कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज भी इशारों में छोटा मंत्रिमंडल गठित किए जाने की बात कह चुके हैं.