माफियाओं को CM शिवराज की चेतावनी, कहा- मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दूंगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया तत्वों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया तत्वों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Shivraj Singh Chouhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : ANI)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया तत्वों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा. चौहान ने सुशासन दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने माफिया तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ' मध्यप्रदेश छोड़ दो, नहीं तो जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दूंगा, कहीं पता भी नहीं चलेगा.'

Advertisment

और पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ विधेयक को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं. चौहान ने कहा, 'हमारे लिये सुशासन का अर्थ यही है कि जनता को बिना लिये-दिये सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिले.'

शिवराज ने चेताववनी देते हुए कहा, 'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं. गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. आजकल मामा फार्म में हैं. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिए, कहीं ड्रग माफिया. सुन लो रे मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट. पता नहीं चलेगा कहीं भी किसी को. सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो. दादा, गुंडे, बदमाश ये अब कोई नहीं चलने वाला है. ये सुशासन है.'

मुख्यमंत्री ने  कहा कि सुशासन में यह भी आता है कि मध्य प्रदेश में गुंडों, दादाओं की नहीं चलेगी. सारे माफिया कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे. जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, हमारी सरकार. सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसके लिए भी हमें काम करना है.

Source : News Nation Bureau

MP News madhya-pradesh मध्य प्रदेश CM Shivraj Singh Chouhan Mafia एमपी न्यूज माफिया सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी सरकार
      
Advertisment