/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/22/shivraj-36.jpg)
शिवराज सिंह चौहान ने गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक की( Photo Credit : ट्विटर ANI)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को भोपाल में गऊ कैबिनेट (Cow Cabinet) की पहली बैठक की. राज्य सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है. गायों के संरक्षण के लिए गऊ कैबिनेट गठित की जाएगी. मुख्यमंत्री आगर-मालवा जिले के सालरिया गो-अभयारण्य जाकर वहां गो-पूजन करेंगे. बैठक में गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए गाय सेस लगाने पर चर्चा की जा सकती है.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan holds the first meeting of 'Cow Cabinet' in Bhopal today.
The state government has decided to form the cabinet for protection of cows in the state. pic.twitter.com/WETcYAAuC7
— ANI (@ANI) November 22, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद कहा कि पशुओं से संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव मिलकर गौ रक्षा और संवर्धन के लिए काम करेंगे. इस मुद्दे को केवल पशुपालन विभाग द्वारा ही नहीं देखा जा सकता है.
Ministers of departments related to animals and principal secretary will together form the Mantri Parishad Samiti to work on cow protection and promotion. This issue cannot be handled only by the animal husbandry dept: MP CM Shivraj Singh Chouhan after meeting on 'Cow Cabinet' https://t.co/GzlT2AT3qspic.twitter.com/fUBS3EPY3G
— ANI (@ANI) November 22, 2020
इस कदम का उद्देश्य राज्य में 1,200 विषम गौशालाओं के रखरखाव के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराना और कम से कम 2,400 गौशालाओं के सुचारू निर्माण की सुविधा प्रदान करना है. वहीं राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों के अनुभवों के आधार पर वित्त विभाग और पशुपालन द्वारा तैयार एक प्रस्ताव पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau