मध्य प्रदेश: सत्ता बचाने के लिए शिवराज कर रहे हैं नई घोषणाएं, किसानों की सुध कब लेंगे?

शिवराज 'संतुष्टि फॉर्मूला' के जरिए हर वर्ग की मांगें मानने में ज्यादा देरी नहीं कर रहे हैं, बल्कि कई नई घोषणाएं खुद किए जा रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: सत्ता बचाने के लिए शिवराज कर रहे हैं नई घोषणाएं, किसानों की सुध कब लेंगे?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में चौथी बार विधानसभा का चुनाव जीतकर सरकार कैसे बनाई जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबको खुश करने के अभियान में जुट गए हैं।

Advertisment

शिवराज 'संतुष्टि फॉर्मूला' के जरिए हर वर्ग की मांगें मानने में ज्यादा देरी नहीं कर रहे हैं, बल्कि कई नई घोषणाएं खुद किए जा रहे हैं। इससे सरकार पर कितना आर्थिक बोझ आएगा, किस वर्ग में नाराजगी बढ़ेगी, इसकी भी उन्हें परवाह नहीं है।

राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मिली हार के बाद सरकार और संगठन के पास जमीनी स्तर से आ रही सूचनाएं माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ाने वाली हैं। किसान नाराज है तो संविदा कर्मचारी हड़ताल का रास्ता अपनाए हुए हैं।

इतना ही नहीं, महाविद्यालयों के अतिथि विद्वान और विद्यालयों के अतिथि शिक्षक सरकार के लिए नया सिरदर्द बनते जा रहे हैं। रोजगार के अवसर न बढ़ने से युवा और मजदूर वर्ग में खासी नाराजगी है।

लगभग एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐलान किया था कि आरक्षित वर्गो के आरक्षण का लाभ कोई माई का लाल नहीं छीन सकता। इसके बाद से गैर आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों में असंतोष बढ़ा, जो अब तक खत्म नहीं हो पाया है। इस असंतोष को दबाने के लिए सरकार को सेवानिवृत्ति की आयुसीमा बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।

राज्य का व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला, मंदसौर में किसानों पर गोली चलाया जाना, उपज का सही दाम न मिलना, खनन माफिया, महिला अपराध, कुपोषण, रोजगार का अभाव आदि ऐसे मसले है, जिसने सरकार की छवि को प्रभावित किया है। सरकार के माथे पर लगे धब्बों को धोने का शिवराज हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

महिलाओं की सुरक्षा का वादा करते हुए मासूम बच्च्यिों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने का वादा किया। किसानों के लिए भावांतर योजना, गेहूं, धान आदि पर बोनस, 200 रुपये में महीने भर बिजली जैसे अनेक फैसले लिए गए। स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में किए गए कार्यो का हर जगह ब्यौरा दे रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार साजी थॉमस का कहना है कि राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के पक्ष में पिछले चुनावों जैसा माहौल नहीं है। लगभग हर वर्ग में किसी न किसी कारण से नाराजगी है। सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ने से भले ही ढाई लाख कर्मचारी खुश हुए हों, मगर नाराज होने वाले युवाओं की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है।

किसान, पाटीदार नाराज हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार के फैसलों से भी प्रदेशवासी खुश नहीं हैं। दूसरी ओर कांग्रेस युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे चेहरे को सामने ला रही है। इन हालात में पिछले चुनावों के नतीजे दोहराना आसान नहीं होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज इस बात को स्वीकारने को कतई तैयार नहीं हैं कि राज्य में सरकार के खिलाफ माहौल (एंटी इन्कम्बेंसी) है। वे कहते हैं कि जहां भी उनका जाना होता है, वहां लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं। जिन स्थानों पर उपचुनाव में भाजपा हारी है, वो कांग्रेस के गढ़ हैं, उसके बावजूद हार का अंतर कम हुआ है।

सामाजिक कार्यकर्ता रोली शिवहरे ने कहा, 'यह सरकार बीते 15 वर्षो से सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम कर रही है। सरकार बताए कि उसने वास्तव में महिला अपराध, कुपोषण, किसान आत्महत्या, रोजगार आदि के मामले में कौन सी उपलब्धि हासिल की है। हां, घोषणाएं करना और फिर उन्हें भूल जाना वर्तमान सरकार की आदत में आ गया है।'

उन्होंने कहा कि मासूम बालिकाओं से दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने का कानून बनाने का जोरशोर से प्रचार हुआ। मगर हुआ क्या, यह भी तो बताया जाए। इस सरकार का सारा जोर सिर्फ प्रचार पर है।

और पढ़ें: शिवराज सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब 60 नहीं 62 की उम्र में होंगे रिटायर

कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की गुटबाजी को नकारते हुए साफ किया कि राज्य में शिवराज के खिलाफ माहौल है, वे जनता से सिर्फ झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं करते। किसानों पर गोलियां चलवाते हैं तो छात्रों पर डंडे। नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं।

राज्य के विधानसभा चुनाव में भले ही अभी छह माह से ज्यादा का वक्त हो, मगर चुनावी चालें तेज हो चली हैं। भाजपा और मुख्यमंत्री हर वह चाल चलने से नहीं चूक रहे हैं, जिससे हर वर्ग की नाराजगी को खत्म किया जा सके।

दूसरी ओर कांग्रेस खामियां और राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर घोटालों तक को मुद्दा बनाने में लगी है। दोनों दल पूरी तरह कमर कस रहे हैं, इतना तो तय है कि इस बार का चुनाव भाजपा के लिए बहुत आसान नहीं रहने वाला।

और पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले गुंडों का कोई मानवाधिकार नहीं- शिवराज सिंह चौहान

HIGHLIGHTS

  • विधानसभा चुनाव में अभी छह माह से ज्यादा का वक्त बचा है
  • हर वर्ग की नाराजगी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं मुख्यमंत्री
  • एमपी के चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मिल चुकी है बीजेपी को हार

Source : IANS

shivraj-singh-chauhan congress madhya-pradesh BJP vyapam scam mp election mp assembly election
      
Advertisment