मध्य प्रदेश बनेगा देश का नंबर-1 राज्य! मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश को नंबर-1 राज्य बनाना है और इसके लिए वे खुद काम करेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Madhya Pradesh

शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए और सुशासन का पाठ पढ़ाया. आइए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को क्या-क्या आदेश दिए-

Advertisment
  • अफसर कार्यालय में बैठने के साथ-साथ फील्ड पर भी जाएं.
  • जनता का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना में काफी अच्छा काम हुआ है लेकिन जिला चिकित्सालयों को उच्च कोटि का बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है.
  • स्वास्थ्य विभाग फीवर क्लीनिक के कॉन्सेप्ट को विकसित करने पर विचार करें.
  • छोटी बीमारियों का इलाज फीवर क्लिनिकों में किया जाए, इस दिशा में प्लान तैयार करें.
  • स्कूली शिक्षा को उन्नत बनाना है.
  • साइबर क्राइम के निराकरण के लिए पुलिसकर्मियों की दक्षता जरूरी, इस दिशा में विभाग काम करे.
  • आपदा के समय SDRF ने अच्छा काम किया है.
  • SDRF के लिए उन्नत संसाधनों की जरूरत है, इसके लिए विभाग को काम करना है. 
  • पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कानून जरूरी. कई बार पत्थरबाजी में जान जाने का भी खतरा रहता है.
  • कुपोषण के उन्मूलन के लिए योजना बनाई गई है.
  • इनक्लूसिव ग्रोथ के लिए काम करने के आदेश.
  • निवेश ज्यादा से ज्यादा आए, इसके लिए काम करने की जरूरत.
  • 21वां सदी मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस की है.
  • कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.
  • गरीबों का कल्याण करना हमारी प्राथमिकता है.
  • हमें प्रदेश को नंबर 1 राज्य बनाना है, मैं इसके लिए खुद काम करुंगा.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan madhya-pradesh madhya-pradesh-news Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment