जारी है मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, सियासी संकट के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम कमलनाथ

रविवार देर शाम छह दिन से बेंगलुरु में डेरा डाले विधायक बिसाही लाल साहू भी पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे.

रविवार देर शाम छह दिन से बेंगलुरु में डेरा डाले विधायक बिसाही लाल साहू भी पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मोदी टीवी पर आकर करते हैं ध्यान मोड़ने की राजनीति : कमल नाथ

kamal nath( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले हफ्ते से जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. लेकिन इस बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि लापता हुए 10 विधायकों में से 8 लौट आए हैं. रविवार देर शाम छह दिन से बेंगलुरु में डेरा डाले विधायक बिसाही लाल साहू भी पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे. साहू ने कहा कि मैं तीर्थ यात्रा करने गया था और मैं कांग्रेस के साथ ही रहूंगा. वहीं दो विधायक हरपाल सिंह और रघुराज कंसाना के अभी बेंगलुरु में ही होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया भी वहां उनके साथ हैं. जिसको देखते हुए ये माना जा रहा है कि कांग्रेस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अभी थमा नहीं कमलनाथ सरकार की मुश्किलों का दौर, एक और विधायक ने दिखाए अपने तेवर

राज्यसभा के लिए वोटिंग में होगा क्लियर

प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि रघुराज कंसाना और हरपाल सिंह हमारे संपर्क में हैं और जल्द वापस आएंगे. वहीं बीजेपी नेता और इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभा रहे नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं. फिलहाल दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को पार्टी संगठन के साथ बता रहे हैं, लेकिन असलियत तो तभी सामने आ पाएगी जब राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. इन सीटों में उलटफेर तभी होगा जब विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे.

क्या है पूरा घटनाक्रम

बीते सप्ताह कांग्रेस को समर्थन दे रहे विधायक और पार्टी के विधायकों का गायब होने का सिलसिला तीन मार्च को शुरू हुआ. कांग्रेस के छह, बसपा के दो, सपा का एक और एक निर्दलीय विधायक अचानक दिल्ली चले गए, जो सीधे बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे. इसके बाद कांग्रेस सक्रिय हुई और चार मार्च को छह विधायकों को वापस भोपाल लाया गया. इसके बाद 7 मार्च को एक निर्दलीय और 8 मार्च को कांग्रेस के भी एक और विधायक की घर वापसी हो गई. यह सभी विधायक किसी ना किसी मंत्री के साथ भोपाल पहुंचते ही सीएम हाउस में हाजिरी लगा रहे हैं, जहां सीएम कमलनाथ इन्हें तमाम शिकायतें और परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं.

सियासी संकट के बीच सीएम पहुंचे दिल्ली

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यहां सीएम पार्टी आलाकमान से प्रदेश के हालातों के बारे में चर्चा करेंगे. वहीं बीमार चल रहे कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी सीएम कमलनाथ की मुलाकात हो सकती है. दूसरी तरफ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस भी दिल्ली से ही चल रहा है, जहां पर पार्टी के बड़े नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर बीजेपी का मंथन चल रहा है, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, राकेश सिंह जैसे बड़े नेता कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ने की रणनीति बना रहे हैं.

Source : News State

MP News kamlnath CM Kamal Nath
      
Advertisment