पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के पत्र का मध्यप्रदेश के मौजूदा CM कमलनाथ ने जवाब दे दिया है. उन्होंने लिखा- ''शिवराज जी, सादर नमस्कार. इंदौर में हुई संदीप अग्रवाल की हत्या की घटना व आज मंदसौर में हुई नगरपालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंदवार की हत्या की घटना बेहद दुखद व निंदनीय है। मैंने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि दोनों हत्याकांड की शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. दोषी कितना भी बड़ा हो, उसे बख़्शा नहीं जावे. आप विश्वास रखिए आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। मेरी सरकार कानून व्यवस्था के पालन को लेकर गंभीर है. उसमें किसी प्रकार के अपराधी के लिए कोई रियायत नहीं है. मंदसौर की घटना तो शाम की है, मैंने तो आज सुबह ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को बुलाकर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से फल-फूल रहे अवैध मादक पदार्थों के अड्डों, नशीले पदार्थों के ठियों, जुए-सट्टे और अवैध शराब के अड्डों, गुंडों-बदमाशों, वसूली बाजों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए।''
ये भी पढ़ें- दिल्ली: जयमाला के ठीक बाद दुल्हन को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच
CM कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान दिए जवाब में आगे लिखा, ''ऐसे लोगों के अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए जाने के आदेश जारी किए जाएंगे. इन्हें ऐसा सबक सिखाया जाए कि ये वर्षों तक याद रखें. मेरी सरकार में ऐसे अपराधी तत्वों का प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। इन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जावे। कितना भी बड़ा शख्स इनमें लिप्त पाया जाए, उसे बख्शा नहीं जावे। हम प्रदेश को दोबारा शांति का टापू बनाना चाहते हैं। प्रदेश पर वर्षों से लगे देश में अपराधों में शीर्ष प्रदेश के दाग को हम मिटाना चाहते हैं। लेकिन पत्र के माध्यम से लगाए गए आरोपों से ऐसा लग रहा है कि आपका यह पत्र अपराधों के प्रति चिंता कम, राजनीति से प्रेरित ज्यादा है। आप चिंता मत करिये मेरी सरकार में हमेशा पुलिस का ही मनोबल ऊंचा रहेगा। कभी गुंडो-अपराधियों का मनोबल ऊंचा नहीं होने देंगे और ना ही उनके हौसले बुलंद हो पाएंगे।''
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बनीं
कमलनाथ ने लिखा, ''यह ज़रूर सच है कि पिछले कई वर्षों से उनके मनोबल व हौसलों में जो वृद्धि हुई है, उसे मेरी सरकार जड़ से खत्म कर के रहेगी। यह पत्र लिखते समय शायद आप यह भूल गए कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश एनसीआरबी के आंकड़ो के अनुसार अपराधों में देश में शीर्ष पर बना हुआ है, उसके दोषी कौन लोग हैं? लेकिन मैं इन घटनाओं पर कोई राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहता हूं। अपराधी समाज के दुश्मन होते हैं। उन्हें कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही आपको यह भी बताना चाहता हूं कि प्रदेश के इंदौर की ही एक बेटी ट्विंकल डागरे जो कि पिछले 2 वर्षों से गायब थी। जिसका परिवार पिछले 2 वर्षों से उसकी हत्या की आशंका जता कर दर-दर गुहार लगा रहा था। आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के आरोप भी लगाता रहा। उसकी हत्याकांड का 2 वर्ष बाद अभी हाल ही में खुलासा हुआ है। बड़ी जघन्यता से उसकी हत्या कर दी गई। मैंने इस हत्याकांड के खुलासे के बाद इसकी भी जांच के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए हैं कि पता लगाया जाए कि क्या कारण रहा जो पिछले 2 वर्षों में इस केस का खुलासा नहीं हुआ। आरोपियों को किसका राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था. इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।''
''अंत में, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी सरकार को बने अभी एक माह ही हुआ है लेकिन प्रदेश पर पिछले कई वर्षों से लगे अपराधों में शीर्ष प्रदेश के दाग को मेरी सरकार धोने का हरसंभव प्रयास करेगी। अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
Source : News Nation Bureau