लापरवाहीः मध्य प्रदेश में इलाज न मिल पाने के कारण बच्चे ने माँ की गोद में तोड़ा दम

मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर के बरगी स्थित शासकीय आरोग्यम अस्पताल में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पर एक 5 साल के मासूम बच्चे को समय से इलाज न मिल पाने के कारण अपनी ही माँ की गोद मे दम तोड़ना पड़ा।

author-image
Mohit Sharma
New Update
MP News

MP News ( Photo Credit : News Nation)

मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर के बरगी स्थित शासकीय आरोग्यम अस्पताल में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पर एक 5 साल के मासूम बच्चे को समय से इलाज न मिल पाने के कारण अपनी ही माँ की गोद मे दम तोड़ना पड़ा। दरअसल बरगी के नजदीकी ग्राम तिनेहटा देवरी से बालक ऋषि उम्र 5 वर्ष को बुधवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो वहां पर पदस्थ डॉक्टर आये ही नहीं थे. जिन डॉक्टरों का माता पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए इंतजार करते रहे इस दौरान दोपहर के 12 बज गए और जब डॉक्टर साहब अपनी ड्यूटी पर सुबह 10,30 बजे की जगह दोपहर 12 बजे के बाद आये तब तक इलाज के लिए अस्पताल के सामने अपनी मां की गोद में लेटे मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस पूरे मामले पर मृतक के परिजनों सहित बरगी के स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर डॉक्टर पर देर से आने और उनकी वजह से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही जिले के मुखिया कलेक्टर से जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्यवाई करने की मांग करी है.

Advertisment
  • बरगी स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र में माँ की गोद मे मासूम बेटे ने तोड़ा दम
  • ईलाज के अभाव में हुई तिनहेटा देवरी निवासी 5 वर्षीय ऋषि ठाकुर की हुईं मौत
  • समय पर स्वास्थ्य केंद्र नही पहुँचे जिम्मेदार डॉक्टर
  • सुबह से मासूम को ईलाज के लिए गोद मे लेकर बैठी रही माँ
  • परिजनों ने बरगी के अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पर लगे देर से आने के लगाए आरोप
  • मृतक बच्चे के परिजनों ने लगाए अस्पताज में डॉक्टर के न होने के आरोप
  • समय पर इलाज मिलने से बच सकती थी मासूम बच्चे की जान
  • जबलपुर के थाना बरगी के आरोग्यम अस्पताल का मामला

Source : Khushboo

MP News Hindi Jabalpur news MP News in Hindi madhya pradesh news in hindi madhya-pradesh-news MP News Latest jabalpur news today
      
Advertisment