मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज होने वाला ओरछा दौरा निरस्त

मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम को ओरछा में 'नमस्ते ओरछा' समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे.

मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम को ओरछा में 'नमस्ते ओरछा' समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
News State

मुख्यमंत्री कमलनाथ( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओरछा दौरा निरस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम को ओरछा में 'नमस्ते ओरछा' समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमल नाथ शुक्रवार को भोपाल में ही रहेंगे. वे दोपहर साढ़े बारह बजे तक मंत्रालय में रहेंगे. मंत्रिमंडल की बैठक हेागी. उसके बाद अपने आवास पर लौटेंगे और वहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें- रामबाई का अजब बयान, 'झूठ बोलूंगी नहीं और सच बताउंगी नहीं'

Advertisment

राज्य में बीते तीन दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार को समर्थन देने वाले 10 विधायकों के अचानक भोपाल से गायब हो जाने का मसला जोर पकड़े रहा, छह विधायक भोपाल लौट आए है, चार विधायक अभी भी भोपाल से बाहर है, उनमें से कांग्रेस के एक विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है.

Source : News State

MP News
Advertisment