Advertisment

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब अस्पतालों में की जाएगी इस साख विंग की स्थापना

यही नहीं, इस पद्घति का अध्ययन करने राज्य का एक दल जर्मनी और चीन जाएगा.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
kamalnath

hief Minister Kamal Nath( Photo Credit : News state)

Advertisment

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आयुष चिकित्सा पद्घति को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. सरकार ने इसके लिए सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना करने की योजना बनाई है. यही नहीं, इस पद्घति का अध्ययन करने राज्य का एक दल जर्मनी और चीन जाएगा. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना की जाए, क्योंकि आयुष चिकित्सा पद्घति के प्रति आम जनता में रुझान बढ़ा है, लेकिन अपेक्षित विकास न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्घति के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं. इनका समुचित दोहन न होने के कारण प्रदेश को और यहां के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. वर्तमान में पारंपरिक चिकित्सा पद्घति में पंचकर्म योग जैसी कई विधाएं हैं, जो मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाने के साथ ही गंभीर बीमारियों का भी निदान करती हैं. इस संबंध में कार्य-योजना तैयार करें और निजी क्षेत्रों को अवसर प्रदान करें."

कमलनाथ ने प्रदेश में आयुष पद्घति में शोध एवं विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व के अग्रणी देशों जैसे होम्योपैथी में जर्मनी और हर्बल मेडिसिन में चीन में अध्ययन के लिए आयुष विभाग का दल भेजने का निर्देश दिया है. यह दल इन देशों में इस चिकित्सा पद्घति में एमओयू की संभावनाओं का भी पता लगाएगा.

Source : IANS

MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment