मझगंवा रेंज के अमिरती बीट के कक्ष क्रमांक 108 में बाघ के शिकार के बाद शिकारियों को खोजने के लिए पहुंची टीम की संवेदनहीनता देखने को मिली है. बाघ का शव मिलने के बाद शिकारियों की तलाश के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने काम करने के बजाय बाघ के शव के करीब पार्टी मनाई. शव के करीब ही नाश्ता और ठंठे पेय पदार्थ का सेवन किया. वन विभाग के संवेदन हीनता की तस्वीर अब वायरल हो रही है. आपको बता दें कि सोमवार को शिकारियों ने करंट लगाकर दुधमनिया के जंगल में बाघ का शिकार किया था.
Source : News Nation Bureau